हेमंत सोरेन राजद के साथ मिलकर लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव!


रांची/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को यहां राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की तथा बिहार में साथ मिलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की। लालू चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं। मुख्यमंत्री ने रिम्स निदेशक के बंगले में इलाजरत लालू से मुलाकात की। बाद में सोरेन ने मीडिया से कहा, ‘लालू जी की सेहत अब बहुत बेहतर है। बिहार चुनाव को लेकर लालू जी के लोग अधिकृत हैं। वहां बातें होंगी। हां, इतना बता दूं कि बिहार में हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे।' हेमंत सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इससे पूर्व बिहार में राजद के नेतृत्व में बने महागठबंधन के साथ मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी और अपने लिए बिहार में बारह सीटों की मांग रखी थी। लेकिन राजद ने उसे अधिकतम दो या तीन सीट ही देने के संकेत दिए हैं


Post a Comment

और नया पुराने