जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आज शनिवार 5 सितम्बर से चार जोड़ी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद से जबलपुर से इंदौर, सिंगरौली, रीवा व हबीबगंज-रीवा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।
पमरे की मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्रीमती प्रियंका दीक्षित ने बताया कि रेल मंत्रालय के द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे से चार स्पेशल गाडिय़ों को अगले आदेश तक चलाने की मंजूरी दी गई है। जिसके अंतर्गत हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज, मदनमहल-सिंगरौली-मदनमहल, जबलपुर-इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट, रीवा-मदनमहल-रीवा इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों में आरक्षित कोच रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें