इससे पहले कि रंगबाज ख़ूनी रंग दिखाता, पुलिस ने जकड़ लिया  


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब तथा अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही का आदेश दिया है। अति. पुलिस अधीक्षक अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल और अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण डाॅ संजीव उइके व नगर पुलिस अधीक्षक गढा रोहित काशवानी (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना माढेाताल पुलिस एवं क्राईम ब्रांच की टीम को 1 आरोपी को 2 पिस्टल एवं 2 कारतूस के साथ पकड़ा है।
विश्वसनीय मुखबिर से प्राप्त सूचना  के आधार पर थाना माढ़ोताल अन्ंतर्गत पाटन वाइपास के पास ग्राम मढ़ा थाना खितौला का रहने वाला दीपक पटैल उर्फ रंगबाज जो लाल कलर की टीशर्ट सफेद काली लाईनिंग वाली एवं नीले कलर का लोवर पहने है   देशी पिस्टल रखे हुयें कोई अपराध करने की फिराक में खड़ा है।
सूचना पर थाना माढ़ोताल पुलिस एव क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पाटन वाइपास में दबिश दी गयी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक युवक खड़ा दिखा जो पुलिस केा देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक उर्फ रंगबाज पटैल उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मढ़ा थाना खितौला बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुए तलाशी लेने पर दीपक पटैल  लोवर की कमर में देशी 2  पिस्टल जिनकी मैग्जीनों में 1-1 कारतूस लोड थे , खोंसे मिला, दीपक उर्फ रंगबाज नेे पिस्टलों एवं कारतूस के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि उक्त दोनों पिस्टल एवं कारतूस अनीराज नायडू ने 20 हजार रूपये में बेचा हैं, आरोपी दीपक उर्फ रंगबाज से 2 पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त करते हुए दीपक उर्फ रंगबाज एवं अनिराज नायडू के विरूद्ध थाना माढ़ोताल में धारा 25/27, 29(बी) आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनिराज नायडू की तलाश जारी है।
आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा, रितेश तायडे, धनंजय सिंह, विजय शुक्ला, प्रमोद पाण्डेय, आरक्षक ब्रजेन्द्र कसाना, मोहित उपाध्याय, दीपक तिवारी, रामगोपाल, अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

और नया पुराने