जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को देखते हुए आज चार नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये हैं। नये बनाये गये कन्टेनमेन्ट जोन में दादा बाबूराव परांजपे वार्ड के अंतर्गत युगलधाम पँचशील नगर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, मानस मन्दिर के पास शक्तिनगर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र, पूजा डेरी के पास शुक्ला नगर गुलौआ चौक के आसपास का प्रभावित क्षेत्र तथा ग्राम परतला इकराम टोला बरेला का प्रभावित क्षेत्र शामिल है। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा इस सबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें