जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोना संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील बने चार नये क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। नये बनाये गए कंटेनमेंट जोन में मझौली तहसील का ग्राम खुडावल, मझौली तहसील का ही ग्राम अभाना, बरगी का ग्राम रैंगाझौरी एवं बरगी नगर शामिल है। जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा नये कंटेनमेंट जोन बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है।
जबलपुर : चार नये कंटेनमेंट जोन बने
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
एक टिप्पणी भेजें