जीत के करीब पहुंचकर इंगलैंड से हारा ऑस्ट्रेलिया

2 विकेट पर थे 144 रन, पूरी टीम 207 रन पर आउट



मैनचेस्टर। अपने तेज गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर इंगलैंड ने दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। इंगलैंड ने 8 विकेट 149 रन पर गंवाने के बाद 9 विकेट पर 231 रन बनाये। इसके बाद आस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत करके 2 विकेट पर 144 रन बना लिये थे, लेकिन पूरी टीम 207 रन पर आउट हो गयी। आस्ट्रेलिया के लिये कप्तान आरोन फिंच (73) और मार्नस लाबुशेन (48) ने तीसरे विकेट के लिये 107 रन की साझेदारी की। एक समय आस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 147 रन था, जो 8 विकेट पर 166 रन हो गया। पूरी टीम 48.4 ओवर में 207 रन पर आउट हो गई।


इंगलैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने 32, जोफ्रा आर्चर ने 34 और सैम कुरेन ने 35 रन देकर 3-3 विकेट लिये। इससे पहले इंगलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सातवें ओवर तक उसके दोनों सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ (शून्य) और जैसन रॉय (21) पवेलियन जा चुके थे। एडम जंपा (36 रन देकर 3 विकेट) ने अनुभवी जो रूट (39), कप्तान इयोन मोर्गन (42) और पिछले मैच में शतक जड़ने वाले सैम बिलिंग्स (8) को आउट किया। निचले क्रम के बल्लेबाजों क्रिस वोक्स (26), टॉम कुर्रेन (37) और आदिल राशिद (नाबाद 35) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आस्ट्रेलिया की तरफ से जंपा के अलावा मिशेल स्टार्क ने 38 रन देकर 2 विकेट लिये।


Post a Comment

और नया पुराने