जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर संक्रमितों के रहने, उपचार व उनके लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले कई स्थानों का भ्रमण कर स्थल निरीक्षण किया।
श्री शर्मा ने मंगेली, मानेगांव स्थित श्रमोदय विद्यालय, एकलव्य आवासीय विद्यालय नरई नाला बरबटी और नवोदय विद्यालय बरगी का निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रमोदय विद्यालय में कोविड पेशेंट रखने के लिए डिस्ट्रिक्ट लेवल ऑफिसर को इंचार्ज बनाएं और सीसीटीवी कैमरा लगाए लेकिन सीसीटीवी कैमरा सिर्फ कोरिडोर में ही लगाएं। उन्होंने कहा कि पानी, बिजली, साफ सफाई, बिस्तर व सुरक्षा आदि सभी आवश्यक सुविधाएं 7 दिन के अंदर सुनिश्चित कर लिया जाए।
इस दौरान अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित और एसडीएम नमः शिवाय अरजरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
إرسال تعليق