नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोविड-19 के खतरे के बीच आज एक चौंकाने वाली खबर है। जानकारी के अनुसार लोकसभा और राज्य सभा के कुल 25 सदस्यों को कोरोना की पुष्टि हुई है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा सत्र से पहले सभी सांसदों का 13-14 सितंबर को कोरोना टेस्ट लिया गया था। टेस्ट के परिणाम काफी चौंकाने वाले मिले हैं। भारतीय जनता पार्टी के 12 सांसद कोरोना की चपेट में आ गये हैं। इनके अलावा वाईएसआर कांग्रेस के 2 सांसदों की कोरोना रिपोर्ट पाज़िटिव आयी है। वहीं शिवसेना, डीएमके और आरएलपी के एक-एक सांसद को कोरोना संक्रमण का समाचार है। वहीं राज्यसभा के भी 8 सांसदों में संक्रमण पाया गया है।
लोकसभा और राज्य सभा के 25 सांसदों को कोरोना !
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें