लोकसभा : बसपा सांसद ने कहा -यूपी को 4 हिस्सों में बांटें ताकि दलित व पिछड़ों को भी मिले मुख्यमंत्री बनने का मौका !


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। लोकसभा में मंगलवार को उत्तर प्रदेश को 4 हिस्सों में बांटने की मांग उठाते हुए बहुजन समाज पार्टी के एक सदस्य ने कहा कि इससे न सिर्फ खुशहाली आएगी बल्कि दलित व पिछड़ों को भी मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलेगा। बसपा के मलूक नागर ने शून्य काल के दौरान इस विषय को उठाते हुए कहा कि 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश को 4 भागों में बांटने के लिए एक प्रस्ताव पारित कराकर केंद्र सरकार को भेजा था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए। नागर ने कहा कि राज्य के बंटवारे से दलितों और अकलियतों के लिए कई रास्ते खुलेंगे। उन्होंने कहा कि इससे लोगों में खुशहाली आएगी और हाईकोर्ट जैसी अन्य सुविधाएं भी मिल सकेंगी।


पूर्वांचल, बुंदेलखण्ड, पश्चिम प्रदेश और अवध प्रदेश का था प्रस्ताव


बसपा प्रमुख और तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने 2012 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश को 4 राज्यों पूर्वांचल, बुंदेलखण्ड, पश्चिम प्रदेश और अवध प्रदेश में बांटने का प्रस्ताव पारित कराकर केन्द्र के पास भेजा था। हालांकि कुछ ही महीने बाद प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।


Post a Comment

और नया पुराने