मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 2,240 नए मामले, 30 लोगों की मौत


भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 2,240 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 83,619 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 30 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,691 हो गयी है।


राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में छह, ग्वालियर में पांच, भोपाल में चार, जबलपुर, सागर, विदिशा, शहडोल एवं हरदा में दो-दो और शिवपुरी, रतलाम, धार, दमोह एवं नरसिंहपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 444 मरीजों की मौत इन्दौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 319, उज्जैन में 83, सागर में 69, जबलपुर में 106, ग्वालियर में 79,बुरहानपुर में 25, खंडवा में 26, रतलाम 28 एवं खरगोन में 33 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ 


अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 326 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 235, ग्वालियर में 188, जबलपुर में 170 , नरसिंहपुर 66 एवं खरगोन में 63 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 83,619 संक्रमितों में से अब तक 62,936 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 18,992 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 1651 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 6,484 निषिद्ध क्षेत्र हैं।


Post a Comment

और नया पुराने