महाराष्ट्र के गृहमंत्री देशमुख ने पूर्व सैनिक पर हमले के मामले में भाजपा सांसद के खिलाफ दिये तत्काल जांच के आदेश


मुंबई/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने जलगांव के भाजपा सांसद उनमेश पाटिल और उनके समर्थकों द्वारा 4 साल पहले पूर्व सैनिक पर कथित रूप से हमले के मामले में तत्काल जांच करने के आदेश दिए हैं। एक वीडियो संदेश में देशमुख ने कहा कि 2016 में पूर्व सैनिक सोनू महाजन पर पाटिल और उनके समर्थकों ने हमला किया था, लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी, क्योंकि उस वक्त भाजपा सत्ता में थी। पाटिल तब विधायक थे। महाजन ने बंबई हाईकोर्ट का रूख किया और अदालत के आदेश पर घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई। देशमुख ने कहा, ‘प्राथमिकी 2019 में दर्ज की गई थी। पिछले 4-5 दिनों के दौरान इसे लेकर मुझे कई ज्ञापन मिले हैं। लिहाजा मैंने जलगांव के पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि मामले की तत्काल जांच हो। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने रविवार को आरोप लगाया था कि महाजन 2016 से इंसाफ के लिए लड़ रहे हैं जबकि उन पर ‘भाजपा विधायक उनमेश पाटिल के निर्देश पर हमला किया गया था, जो (पाटिल) अब सांसद बन गए हैं।’देशमुख ने जांच के आदेश ऐसे समय में दिए हैं जब महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना पूर्व नौसेना कर्मी मदन शर्मा पर हमले को लेकर आलोचना का सामना कर रही है।


Post a Comment

أحدث أقدم