मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने योजना भवन में जिला कौशल विकास समिति की बैठक ली बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियों को कौशल विकास के लिए जरूरी प्रशिक्षण आयोजित करें। उन्होंने जिले में आईटीआई के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने आईटीआई में कौशल विकास के लिए संचालित ट्रेड, उनका पाठ्यक्रम तथा समयावधि के बारे में जाना। उन्होंने आरटीसी और पॉलीटेक्निक के माध्यम से भी प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्रसारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्किल पंजी संधारित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्किल पंजी को समय समय पर अपडेट भी करें। उन्होंने एनआरएलएम, रोजगार एवं उद्योग विभागों को रोजगार देने एवं कार्ययोजना तैयार करने आपस में समन्वयन बनाने की बात कही।
कलेक्टर ने कोरोना के कारण बाधित अध्ययन गतिविधियों के लिए कौशल विकास से संबंधित ऑनलाइन वीडियो बनाकर ई-विद्यालय वेबसाईट पर शेयर करने के निर्देश दिए। उन्होंने युवाओं एवं स्थानीय लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने एवं नया स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जरूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। बैठक में संकल्प योजना के संचालन, उद्देश्य एवं योजना से संबंधित विभागों के समन्वय पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा सहित संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
إرسال تعليق