मुंबई आउंगी, हिम्मत हो तो रोक लें : कंगना


नई दिल्ली/मुंबई/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बालीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शिवसेना सांसद संजय राउत के बयान के बाद ट्वीट कर करारा जवाब दिया है। कंगना ने ऐलान कर दिया है कि वे 9 सितंबर को मुंबई आएंगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अगर किसी में हिम्मत है तो वो उन्हें रोक ले। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा - मैं देख रही हूं कि कई लोग मुझे धमकी दे रहे हैं कि मैं मुंबई न आऊं, अब मैंने फैसला लिया है कि मैं मुंबई जल्द आऊंगी। मैं 9 सितंबर को मुंबई आऊंगी। मैं जिस समय मुंबई पहुंच जाऊंगी, वो टाइम भी सभी के साथ जरूर शेयर करूंगी। किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले। कंगना रनौत का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कंगना इस समय हिमाचल में मनाली में है।


यह था संजय राउत का बयान


मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से करने के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार से आग्रह किया था कि नगर पुलिस को बदनाम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। राउत ने कंगना को पीओके की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले वहां का दौरा करने के लिए कहा। राउत ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मुंबई पुलिस ने अपने जीवन का बलिदान कर शहर को सभी बाधाओं से बचाया है। राउत ने कहा, ‘106 शहीदों के बलिदान के कारण मुंबई महाराष्ट्र का हिस्सा है। अगर वे लोग, जिनका शहर से कोई लेना-देना नहीं है, इसे और इसकी पुलिस को बदनाम करते हैं, तो राज्य सरकार और पुलिस बल के प्रभारी गृह मंत्री को कार्रवाई करनी चाहिए। अन्यथा पुलिस का मनोबल टूटेगा।' उन्होंने दावा किया कि मुंबई पुलिस की छवि खराब करने के पीछे एक साजिश है। राउत ने कहा, ‘मैं नाम नहीं लूंगा। लेकिन मैं खोखली धमकियां नहीं देता। मुझे कार्रवाई में विश्वास है क्योंकि मैं शिव सैनिक हूं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग को ऐसे मानसिक मामलों से निपटना चाहिए जो बढ़ रहे हैं। कानून के अनुसार कार्रवाई करें।’ उन्होंने कहा, ‘यह झांसी की असली रानी का अपमान है जो महाराष्ट्र की बहादुर बेटी थीं।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद को निचले स्तर पर ले जाया गया है।


Post a Comment

أحدث أقدم