मुंबई किसी के बाप की नहीं, वहां कोई भी जा सकता है : विज


अंबाला। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत का समर्थन किया है। उन्होंने शिवसेना नेता के उस बयान की निंदा की, जिसमें कंगना को मुंबई नहीं लौटने की चेतावनी दी गई है। विज ने कहा कि मुंबई किसी के बाप की नहीं है। उन्होंने कहा कि मुंबई देश का हिस्सा है और कोई भी वहां जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जो ऐसे बयान जारी करते हैं। आप किसी को सच बोलने से नहीं रोक सकते। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत एक आजाद देश और और उन्हें भी अपनी बात पूरी आजादी से रखने का हक है।


Post a Comment

और नया पुराने