नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कृषि सुधार से जुड़े तीन विधयकों के राज्यसभा में पास होने के साथ ही इस बिल को लेकर किसानों विरोध में आ गए हैं। पंजाब में चल रहे विरोध प्रदर्शन में एक किसान ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली है।
ये घटना के पंजाब के मुक्तसर जिले की बताई जा रही है जहां कृषि सुधार विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था और इसी दौरान 70 साल के एक किसान ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद हालत खराब होने पर किसान को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
बता दें कि जिस बादल गांव में ये घटना घटी है वो पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का पैतृक गांव है। इस गांव में किसान पिछले छह दिनों से सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि बिलों के खिलाफ पूर्व सीएम के घर के बाहर धरने पर बैठे हैं।
वहीँ, किसानों के बढ़ते विरोध के बीच गुरुवार को केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया था। कौर ने आरोप भी लगाया था कि उनकी बात सरकार द्वारा नहीं सुनी जा रही है इसलिए उन्हें इस्तीफा देना ठीक लगा।
जबकि नए कृषि विधयकों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ये सब किसानों को भ्रमित करने की कोशिशें हैं। मैं अपने किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करता हूं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी।
पीएम के कहने के बाद भी देश के किसानों को विश्वास नहीं हो पा रहा है इसलिए वो पीएम से उनकी कही हुई बात को लिखित में चाहते हैं। फिलहाल राज्य में विपक्ष के साथ-साथ उसका सहयोगी दल में इस बिल का खुलकर विरोध कर रहा है। इस बिल को लेकर ज्यादातक विरोध हरियाणा और पंजाब में हो रहे हैं।
Post a Comment