नरसिंहपुर : कोरोना की आपदा में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे - राज्य सभा सांसद सोनी

 नवीन पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची एवं राशन वितरित, अन्न उत्सव का शुभारंभ, जिले में 13 हजार 430 नवीन जोड़े गये पात्र परिवारों को मिलेगा लाभ



नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुरूप मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत अन्न उत्सव का जिले में शुभारंभ राज्य सभा सांसद कैलाश सोनी के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक जालम सिंह पटैल के अध्यक्षता में कृषि उपज मंडी प्रांगण नरसिंहपुर में बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री सोनी एवं विधायक श्री पटैल ने प्रतीक स्वरूप जिले के नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन वितरित किया।
         अन्न उत्सव के अंतर्गत नरसिंहपुर जिले में 13 हजार 420 नवीन जोड़े गये पात्र परिवारों के 42 हजार 362 हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। प्रदेश में 37 लाख नये हितग्राही लाभांवित होंगे। नवीन पात्रतापर्ची धारी हितग्राहियों को माह सितम्बर 2020 से राशन दुकानों से राशन सामग्री का वितरण किया जायेगा। इसमें प्रति सदस्य 5 किलोग्राम खाद्यान्न एक रूपये प्रति किलो की दर से दिया जायेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रति सदस्य 5 किलोग्राम खाद्यान्न एवं एक किलोग्राम दाल प्रति परिवार माह नवम्बर 2020 तक नि:शुल्क प्रदाय की जायेगी। प्रति परिवार एक किलोग्राम नमक एक रूपये किलोग्राम की दर से मिलेगा। प्रति परिवार 1.5 लीटर केरोसिन कलेक्टर दर पर मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत 25 श्रेणियों के हितग्राहियों को पात्र परिवारों के रूप में सम्मिलित किया गया है।
         इस अवसर पर कलेक्टर वेद प्रकाश, जिला भाजपा अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, श्रीमती अनुराधा धनीराम पटैल, भगवानदास राय, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव शर्मा और नवीन पात्र परिवारों के लाभार्थी मौजूद थे।
          कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार जनसरोकारों और जनता की दिक्कतों को दूर करने के लिए काम कर रही है। केन्द्र और राज्य सरकार ने ऐसे हर संभव प्रयास किये हैं कि कोरोना की आपदा में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। 
         श्री सोनी ने कहा कि शेष पात्र परिवारों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में पात्रता पर्ची का वितरण किया जायेगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतें और आत्मानुशासन बनाये रखें। शारीरिक दूरी रखें, मास्क जरूर पहनें। उन्होंने नवीन हितग्राहियों को शुभकामनायें दी।
         विधायक श्री जालम सिंह पटैल ने कहा कि कोविड महामारी से समाज के सभी वर्ग प्रभावित हुये हैं। इसके संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को मुंह एवं नाक के ऊपर मास्क लगाना चाहिये। आपस में दूरी बनाये रखना चाहिये और गाइड लाइन का पालन जरूर करना चाहिये। 
        जिला आपूर्ति अधिकारी श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के अंतर्गत नवीन पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संजय चौबे ने किया।


Post a Comment

और नया पुराने