निर्माण में देरी और महंगे होने पर पीएम आवास के आवेदक मांगने लगे जमा राशि


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। शहर के नागरिकों को सस्ती दरों पर खुद के आवास मुहैया करवाने के लिए पीएम आवास योजना के अंतर्गत किफायती आवास योजना में नगर निगम ने मोहनिया रांझी में बनाए जाने वाले मकानों को वर्षांत तक कंपलीट करने कवायद तेज कर दी है। इसके पीछे कारण यह है कि विलंब होने व दर बढ़ाने पर जिन्होनें बुकिंग करवाई थी वे अपनी राशि वापस मांगने लगे थे। योजना फेल होने के भय से ननि ने इन आवासों का काम अब तेज कर दिया है। इन आवासों को कंपलीट करने के लिए अफसरों ने पहले उन फ्लैट्स को कंपलीट करना शुरू किया है जो बनकर लगभग तैयार हैं। दिसंबर के अंत तक इन आवासों को बुकिंग करवाने वाले हितग्राहियों को टेक ओवर कराए जाने की तैयारी है।


यहां पर 400 फ्लैट बन रहे हैं जो कि बहुमंजिला आवास में स्थित होंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2022 तक प्रत्येक नागरिक को अपना पक्का घर उपलब्ध करवाने की योजना के तहत मोहनिया में भी 400 आवास बनाने थे। फ्लैट नुमा इन आवासों में जरूरत की सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं जिनकी जरूरत आम परिवारों को होती है। इस योजना व आवासों के प्रति रुचि जागृत करने जमकर प्रचार-प्रसार भी किया गया था।


मोहनिया में बनाए जा रहे आवासों का काम पहले कई बार बंद हुआ जिसके चलते यह समय पर तैयार नहीं हो सके। वित्तीय बाधाएं भी आर्इं क्योंकि बुकिंग राशि से नगर निगम ने काफी कुछ काम तो करवा लिया मगर शासन से मिलने वाली राशि में विलंब हुआ। बीत एक साल से यहां काम पूरी तरह से बंद रहा। संंबंधित निर्माण कंपनी के कुछ कर्मचारी ही यहां रहकर निर्माण की सुरक्षा करते रहे। इससे उन परिवारों में निराशा उत्पन्न होने लगी थी जिन्होंने बुकिंग राशि जमा करवाई थी। इस बीच कई आवेदक यहां आकर चक्कर भी काटते रहे।


लगातार काम बंद होने और कुछ समय पहले अचानक इन्हें मंहगा कर देने की वजह से बुकिंग करवाने वालों ने अपनी राशि वापस मांगने के लिए आवेदन देने शुरू कर दिए थे। इसके लिए वे लगातार अधिकारियों से संपर्क भी करते रहे। ऐसी स्थिति में उनकी मान मनौअल अधिकारियों ने की और मकान जल्द तैयार कर देने का आश्वासन दिया।


था मोहनिया सहित शहर में कई जगह इस तरह के आवासों का निर्माण कराया जाना है। जिनकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इन आवासों को लोग लें इसके लिए गत वर्ष नगर निगम ने आवास मेला भी लगाया था। हालाकि इसमें बहुत ज्यादा लोग तो नहीं आए मगर मोहनिया में जिन्हें मकान लेना ही था वे ही इस योजना में आकर आवासों क बुकिंग करवाते रहे।


मार्च से कोरोना संक्रमण के चलते काम बंद रहा। इस प्रकार करीब 6 माह का वक्त तो कोरोना बीमारी ने ही इस योजना को विलंबित करवाया। उसके 6 माह पूर्व से वित्तीय कारणों से काम बंद रहा। अब इस काम को जल्द पूरा करने की कवायद की जा रही है।


Post a Comment

और नया पुराने