बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अमरनाथ केशरवानी जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालाघाट के मार्गदर्शन में अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट के द्वारा विजिटर जज राजाराम भारतीय तथा प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्यायालय, नंदिनी उइके, के साथ सावित्री ज्योतिबाई बालिका गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बालिका गृह में 17 बालिकाओं का उपस्थित रहना पाया गया।
विडियों कांफ्रेंसिग के माध्यम से रमई खुला आश्रय गृह जिसका वर्तमान में उपयोग ऐसे बच्चों के लिए किया जाता है जो बच्चें क्वारंटाईन किये जाने योग्य है। वर्तमान में 1 बालक संस्था में क्वारंटाईन किया गया है। स्नेह छाया बाल गृह, बालाघाट का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान 16 बालक उपस्थित पाये गये। संस्था के माध्यम से देखरेख करने वाले सभी कर्मचारियों को सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली एवं शासन-प्रशासन द्वारा कोविड-19 से बचाव रखने एवं संस्था में साफ-सफाई रखने, भोजन एवं अन्य खान-पान की उचित व्यवस्था करने एवं स्वास्थ्य का लगातार ध्यान रखने आदि समस्त विषयों पर बालिका एवं बालकों के संरक्षण हेतु निर्देश दिये गये।
إرسال تعليق