जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। रेलवे के निजीकरण विरोध में वेस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के तत्वावधान में किए जा रहे आंदोलन के तहत जबलपुर मंडल में मंडल सचिव का. नवीन लिटोरिया एवं मंडल अध्यक्ष का. बीएन शुक्ला के नेतृत्व में सभी युवा रेलकर्मियों ने मशाल जुलुस निकालकर जन जन को निजीकरण से होने बाले दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराया। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा एआईआरएफ के आव्हान पर 14 से 19 सितम्बर तक निजीकरण के खिलाफ जन आन्दोलन किया जा रहा है। केन्द्रीय सरकार के द्वारा रेल निजीकरण, एनपीएस, मंहगाई भत्ते पर रोक लगाने के विरोध में शुक्रवार की शाम मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। जिसमें सभी जगह बढ़-चढ़कर रेल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया एवं अपना सहयोग प्रदान किया। यूनियन के मंडल सचिव का. नवीन लिटोरिया ने कहा सरकार पूंजीपतियों के फायदे के लिए 109 रूटों पर 151 ट्रेनों एवं 50 स्टेशनों को बेचने पर आमादा है. इससे छात्रों, पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों, गंभीर मरीजों, दिव्यांगों एवं गरीब आदमी का यात्रा करना काफी दुश्कर हो जाएगा। पूंजीपति हमेशा फायदा कमाने के लिए काम करेगा न कि इस देश की जनता की सेवा के लिए।
Post a Comment