रेलवे के निजीकरण के खिलाफ ब्लैकआउट, एआईआरएफ-डबलूसीआरईयू का आंदोलन


कोटा। रेलवे के निजीकरण के खिलाफ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन एवं वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के तत्वाधान में 14 सितम्बर से 19 सितम्बर तक पूरे भारत वर्ष में शुरू हुये जन-आंदोलन के तहत कोटा मंडल की लगभग 97 रेलवे स्टेशनों पर आज शनिवार की रात 8 बजे से 8.10 बजे (10 मिनट) तक हजारों रेल कर्मचारियों, आमलोगों ने केेंद्र सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए अपने-अपने घरों की लाइटें  बंद  कर ब्लैक आउट किया और एआईआरएफ-डबलूसीआरईयू के आंदोलन का मुखर होकर समर्थन किया.


पमरे के कोटा, तुगलकाबाद, भरतपुर, बयाना, हिण्डौन, गंगापुरसिटी, सवाईमाधोपुर, बांरा, बूंदी, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, विक्रमगढ़ आलोट, अलनिया आमली, अन्ता, अरनेठा, अटरूू, बरूंधनी, बस्सी बेरिसाल, चित्तौड़, भौंरा, भूलोन, बिजौरा, छजावा, चैमहला, झालावाड, चैराखेड़ी, छबड़ा, गूगौर, छोटी उदई, दाडदेवी, डकनिया तलाव, दरा, धरनोदा, धोरमुई जघीना, डिंढोरा, करौली, धुआंखेडी, दिगोद, डुमरिया, फतेहसिंह पुरा, करौली,  गंगापुरसिटी, गरोठ, घाटका बराना, गुरला, हंसपुरा, करौली, इन्दगढ, जाजनपटटी, जालिन्द्री, झालावाड़ रोड, जुल्मी, कवंलपुरा, कापरेन, केलादेवी, कैशौली, केशोरायपाटन, खंडीप, कुरलासी, कुशतला, लबान, लाखेरी, लालपुर उमरी, लूनीरिछा, महिदपुर, मलारना, माण्डगढ़, मखौली, मोडक, मोतीपुरा चैकी, मुडेसीरामपुर, नारायणपुर टटवाड़ा, नाथूखेडी, निमोदा, पारसोली, पिलोदा, पिंगोरा, पिपलोद रोड़, रणथम्भौर,  रावंठारोड़, रवांजना डूंगर,  रोहलखूर्द, सालपुरा, सेवर,  शामगढ, श्रीमहावीरजी,  श्यामपुरा, सोगरिया, श्री कल्याणपुरा, श्रीनगर, सुन्दलक, सुआंसरा, तलावली, तालेडा उपरमाल, थूरिया, की रेलवे कॉलोनी सहित कोटा की न्यू रेलवे कॉलोनी, पुरानी रेलवे कॉलोनी, वर्कशॉप कॉलोनी, लोको कॉलोनी, मेडीकल कॉलोनी, आरई कॉलोनी, तथा प्राईवेट कॉलोनी में पूनम कॉलोनी, सोगरिया, डडवाडा, माचिस फेक्ट्री, प्रताप कॉलोनी, भदाना, महावीर कॉलोनी, जेएन मार्शल, आदर्श कॉलोनी, खेड़ली फाटक, रॉयल टाउन, मॉडल टाउन सहित शहर में रहने वाले रेलकर्मचारियों ने अपने अपने मकानों की 8 बजे से 8.10 बजे तक लाईट बन्द कर केन्द्र सरकार के मजदूर विरोधी फैसले के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त किया.


Post a Comment

और नया पुराने