सगे भाइयों ने की लाखों रुपये की चोरी, माल बरामद


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। एसपी सिद्धार्थ बहुगणा द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सम्पत्ति सम्बंधी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा चोरी गये सामान की बरामदगी हेतु पूर्व में पकडे गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियो से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर अगम जैन (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी कौशल सिंह द्वारा थाना प्रभारी रांझी आर.के. मालवीय के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।
दिनाॅक 6-10-2019 को टाईप वन सैक्टर 2 निवासी बलवंत सिंह के क्वाटर का ताला तोडकर अज्ञात चोर द्वारा चोरी की गयी थी।


दौरान विवेचना कें गठित टीम द्वारा 7-9-2020 को मुखबिर की सूचना पर न्यू कंचनपुर निवासी राकेश पटेल पिता रामकिशोर पटेल उम्र 45 वर्ष, 2- राजेश पटेल पिता राम किशोर पटेल उम्र 42 वर्ष 3- सुरेश पटेल पिता रामकिशोर पटेल उम्र 32 वर्ष तीनों निवासी न्यू कंचनपुर अधारताल जो कि तीनो आपस मे सगे भाई है को अभिरक्षा में ले कर पूछताछ कर आरोपियो की निशादेही पर चुराया हुआ सोने का 1 जोडी टाप्स, 1 लाकेट, चांदी की 1 जोडी पायल, 1 अंगूठी, एवं लैपटाप,  1 इंडेन कम्पनी का गैस सिलेण्डर, मिक्सर कुल कीमती 1 लाख रूपये का जप्त कर तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका – आरोपियों को गिरफ्तार कर चुराया हुआ मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी रांझी आर.के. मालवीय, एस.पी. बघेल, राजेश मिश्रा, कैलाश मिश्रा, शरदधर, साकेत तिवारी एवं जितेन्द्र तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

أحدث أقدم