सीएम शिवराज ने भरा किसानों का बीमा, प्रदेश के 22 लाख किसानों को 4688 करोड़ रुपये का भुगतान 


भोपाल/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कालिदास अकादमी में शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को बीमा फसल योजना के तहत राशि वितरित किया है। उज्जैन में किसानों के खाते में राशि का भुगतान किया गया। प्रदेश के 22 लाख किसानों को फसल बीमा की 4688 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया गया है।


आइसीयू वार्ड का लोकार्पण
कोरोना संकट के कारण इस कार्यक्रम में चुनिंदा किसानों को बुलाया गया था। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने माधवनगर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए बने आइसीयू वार्ड का भी लोकार्पण किया। भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशहाल अन्नदाता, मध्यप्रदेश का अभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत इस भुगतान की जानकारी दी।


39 करोड़ 62 लाख रुपए का बीमा क्लेम
दरअसल नरसिंहपुर जिले में पहले अल्प फिर अतिवृष्टि के चलते सोयाबीन, धान, मक्का, गन्ना समेत अन्य फसलें तबाह हो गईं थी। इसके लिए 31 अगस्त तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रभावित किसानों ने आवेदन किए थे। शुक्रवार, 18 सितंबर को जिले के 29 हजार 310 किसानों को 39 करोड़ 62 लाख रुपए का बीमा क्लेम ऑनलाइन माध्यम से उनके खातों में जमा कराया गया। 


Post a Comment

Previous Post Next Post