सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है सरकार

सरकार की नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन



मुजफ्फरपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। सरकार की गलत नीतियों के विरोध में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीवाईओ) ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। मुख्य द्वार के बाहर जारी प्रदर्शन के दौरान संगठन के सचिव अनिल कुमार ने कहा कि सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर देश की जनता को बरगलाने का काम कर रही है। एक-एक कर सभी सरकारी संस्थाओं को निजी कंपनियों के हाथों में सौंपती जा रही है।कहा कि सबसे बड़ा सवाल है कि जब सरकार इन संस्थाओं को चला रही है तो ये घाटे में जा रही हैं, इसके बावजूद निजी कंपनियां इनको अपने हाथों में लेने को बेचैन है। ये सब सोची समझी साजिश के तहत हो रहा है। रंजीत कुमार ने कहा कि सरकार रोजगार देने की बजाए गरीबों-मजदूरों का रोजगार छीनने का काम कर रही है। सरकार विरोधी नारेबाजी एवं प्रदर्शन के बाद प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को संगठन ने मांग पत्र सौंपा। इसमें रेलवे के निजीकरण को बंद करने, सभी बेरोजगार युवा एवं मजदूरों को रोजगार देने, जबतक काम नहीं तबतक बेरोजगारी भत्ता आठ हजार रुपये प्रति माह देने, बाढ़ से प्रभावित सभी किसानों को प्रति एकड़ 22 हजार रुपये फसल क्षति मुआवजा देने, बाढ़ से ध्वस्त हुए मकानों को आवास योजान्तर्गत मकान मुहैया कराने आदि मांग शामिल था। मौके पर निशांत कुमार, राजन कुमार, हरदेव राम, श्यामदेव कुमार, यमुना कुमार, अवधेश ठाकुर, ई. अजय कुमार आदि थे।


Post a Comment

और नया पुराने