‘वो लड़ रहे राज करने के लिए, हम लड़ रहे बिहार पर नाज़ करने के लिए’ : चिराग पासवान  


नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अधिक समय नहीं रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ खुल कर समाने आ गई हैं। 


बिहार में चुनाव प्रचार का दौर भी चल रहा है इसी दौरान एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से एक विज्ञापन छापा गया है जिसमें राज्य के सीएम नीतीश कुमार पर करारा तंज किया गया है।


दरअसल, लोक जनशक्ति पार्टी सीएम नीतीश कुमार से आजकल काफी नाराज़ है। इस विज्ञापन से लोजपा ने नीतीश कुमार का नाम लिए बिना ही उनपर करारा तंज किया है।
इस विज्ञापन में लिखा गया है, ‘वो लड़ रहे हैं हम पर राज करने के लिए, हम लड़ रहे हैं बिहार पर नाज करने के लिए’। ये विज्ञापन बड़े स्तर पर बिहार के सभी बड़े हिंदी और अंग्रेजी अख़बारों में छपवाया गया है। इस विज्ञापन में लोजपा ने एक नारा भी बिहार के लिए दिया है, ‘आयो बनाएं नया बिहार, युवा बिहार चलो चलें युवा बिहार के साथ।’



बताया रहा है कि हाल ही में एनडीए में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने महागठबंधन को छोड़ कर एंट्री ली है। जिसके बाद से लोजपा नीतीश कुमार से बेहद नाराज है और अब पार्टी जेडीयू के सामने अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। इसी पर फैसला करने के लिए 7 सितंबर को दिल्ली में बैठक बुलाई गई है।


दरअसल, लोजपा इस बात से खफा है कि पार्टी में मांझी को शामिल करने को लेकर उनसे सलाह क्यों नहीं ली गई। माना जा रहा है कि मांझी को पार्टी में लेने का फैसला एकतरफा है। हालांकि चिराग पासवान की पार्टी सीधे बीजेपी पर हमला करने से बच रही है और साइड बाइ साइड चिराग मोदी सरकार की तारीफ  दिख रहे हैं। लेकिन नीतीश को लेकर वो काफी भड़के हुए हैं। 


उधर, जेडीयू का दामन थामने वाले जीतन राम मांझी ने नीतीश की तरफ से मोर्चा संभालते हुए कहा है कि चिराग के बयानों का वो जवाब देंगे। 


Post a Comment

और नया पुराने