हाथरस गैंगरेप : प्रदर्शनों के बीच एसपी समेत 5 निलंबित


लखनऊ/नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। हाथरस गैंगरेप और हत्याकांड को लेकर विरोध का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। बढ़ते दबाव के बीच, यूपी सरकार ने हाथरस के एसपी विक्रांत वीर और 4 अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। बताया गया कि इन पांचों पुलिसकर्मियों और पीड़िता के परिवार के सदस्यों का नार्को टेस्ट कराया जाएगा। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर कहा, ‘उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्‍मान और स्‍वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्‍हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्‍य में उदाहरण प्रस्‍तुत करेगा।’


उधर, दिल्ली में जंतर-मंतर पर सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र, आम आदमी पार्टी और वामपंथी दलों के नेता पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए जुटे। वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, अभिनेत्री स्वरा भास्कर, माकपा नेता वृंदा करात और सीताराम येचुरी, आप के नेता सौरभ भारद्वाज प्रदर्शन में शामिल हुए। करात ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बर्खास्त करने की मांग की। इस बीच, प्रदर्शनों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों के दरवाजे बंद रखे गये।


उधर, लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वहीं, महिलाओं पर अपराधों के विरोध में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘आज हाथरस की बेटी के लिए मौन व्रत रख धरने पर बैठने जा रहे सपा के वरिष्ठ नेताओं व विधायकों को भाजपा सरकार ने गिरफ्तार कर बापू-शास्त्री की जयंती के दिन सत्य की आवाज हिंसक तरीके से दबाई है।’इस बीच, पुलिस ने पीड़िता के गांव में मीडिया व नेताओं काे प्रवेश नहीं करने दिया। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि उसके सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को यूपी पुलिस ने हाथरस में प्रवेश करने से रोक दिया। यूपी में ‘जंगलराज’ का आरोप लगाते हुए पार्टी ने कहा कि राज्य सरकार विपक्ष के खिलाफ क्रूर बल प्रयोग कर रही है। इससे पहले बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को भी पुलिस ने हाथरस नहीं जाने दिया था। इसके विरोध में शुक्रवार को पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास के निकट प्रदर्शन किया।


खराब हुई छवि : उमा भारती


भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा कि हाथरस की घटना में उत्तर प्रदेश पुलिस की ‘संदिग्ध’ कार्रवाई के कारण भाजपा, राज्य सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने योगी से अनुरोध किया कि वह मीडियाकर्मियों तथा नेताओं को पीड़िता के परिवार से मिलने दें।



दरिंदगी पर उतरा प्रशासन : राहुल


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘उप्र प्रशासन सच छिपाने के लिए दरिंदगी पर उतर चुका है। न तो हमें, न मीडिया को पीड़िता के परिवार से मिलने दिया और न उन्हें बाहर आने दे रहे हैं, ऊपर से परिवारजनों के साथ मार-पीट और बर्बरता।’


प्रार्थना सभा में शामिल हुईं प्रियंका


हाथरस पीड़िता के लिए शुक्रवार को दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में प्रार्थना सभा आयोजित की गयी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इसमें शामिल हुईं। उन्होंने कहा कि इस लड़की को न्याय दिलाने के लिए सभी आवाज उठाएं। उन्होंने कहा, ‘इस देश की एक-एक महिला सरकार पर नैतिक दबाव डाले। हमारी बहन के साथ न्याय होना चाहिए।’ लड़की का रात के समय और कथित तौर पर परिवार की मर्जी के बिना अंतिम संस्कार करने का हवाला देते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘हमारे देश की ये परंपरा नहीं है कि उसका परिवार उसकी चिता को आग नहीं दे पाए।’ इस मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्वत: संज्ञान लेने पर प्रियंका ने ट्वीट कर कहा कि यह आशा की एक किरण है।


Post a Comment

और नया पुराने