जबलपुर : श्रीराम के अयोध्या पहुंचते ही अयोध्यावासी खुशी से झूमने लगे 


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। धनुष यज्ञ रामलीला समिति के तत्वाधान में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की आरती पूजन के साथ धनुष यज्ञ रामलीला समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रमेश चौकसे द्वारा कन्या पूजन के साथ उसी परंपरा का निर्वाह किया गया स्वर्गीय रमेश चौकसे धार्मिक राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में उसके साथ साथ उन्होंने अपने जीवन में अनेक आयामों को स्थापित किया था कैंटोनमेंट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी थे कई समितियों में कई मंदिरों में  संरक्षक  व पहलवान के नाम से भी विख्यात थे। उनके अनुकरणीय प्रयासों को धनुष यज्ञ रामलीला समिति  आज भी याद करती  है उसके साथ-साथ धनुष यज्ञ रामलीला समिति के टीवी राव, नानक चंद शर्मा, महेश पांडे, एसबी सेठ, बाजपेई तिवारी,  और वरिष्ठ जन सभी को सा सम्मानित याद किया गया और उनके परिवारों को धनुष यज्ञ रामलीला समिति की ओर से नवरात्रि की शुभकामना प्रेषित की गई आज का कन्या पूजन का महत्व भारतीय संस्कृति में सनातन धर्म की परंपरा में और उस योगदान जो भारतीय संस्कृति को विश्व के विश्व पटल पर विश्व गुरु बनाती है उस परंपरा का धनुष यज्ञ रामलीला समिति ने निर्वाहन किया और प्रत्येक कन्याओं को यथा योग्य संभव दान देने का संकल्प लिया आज भगवान राम की अलौकिक बारात जिसमें गुरु विश्वामित्र जी उनके कुलगुरू राजा दशरथ चारों भाई भरत राम लक्ष्मण शत्रुघ्न और चारों भाइयों के विवाह संपन्न कराए गए। भगवान राम अपने नगर अयोध्या धूमधाम से पहुंचे जहां पर उनकी अगवानी उनकी माताओं के द्वारा किया गया और जो ध्यान में संस्कृत परंपरा थी उनके अनुसार उनका स्वागत सम्मान किया गया और अयोध्या नगरी अलौकिक दर्शन दे रही है ऐसा भगवान तुलसीदास  कहते हैं और राजा दशरथ अपने सभी मंत्री गणों के समक्ष उपस्थित होकर अपने आपको वृद्ध महसूस करते हैं और भगवान राम के राजतिलक की घोषणा करते हैं इस अनुपम घोषणा से पूरी अयोध्या हर्षित हो जाती है और तुलसीदास  कहते हैं कि भगवान राम का राज्याभिषेक होने की यह खबर नगर में खुशहाली प्रेम उमंग की अनुपम छटा को बिखेर देती है इसी के साथ आज की लीला को यहीं पर विराम दिया जाता है आज के कार्यक्रम में उपस्थित धनुष यज्ञ रामलीला समिति के अध्यक्ष सीताराम कुरचानिया, सचिव मनोज तिवारी, व्यवस्थापक अभिषेक चौकसे, डॉक्टर शंकर पांडे, संदीप चौकसे, दिनेश शुक्ला, मनोहर अग्निहोत्री, राम शंकर शुक्ला  के सुपुत्र संजय शुक्ला,  बन्नी महावर, नरपत गुप्ता, चमन अग्रवाल, लखन ठाकुर, अमरचंद बावरिया, सतीश पाठक आदि उपस्थित थे कल भगवान की वन गमन की लीला का मंचन किया जाएगा यह जो मंचन है यह वक्तव्य मंचन हैं जिसमें कल की लीला का रामचंद  मिश्रा वर्णन करेंगे सभी उपस्थित जनों से निवेदन है कोविड-19 को देखते हुए हमारा जो मंचन है फेसबुक टि्वटर और मोबाइल के माध्यम से जो व्यवस्था धनुष यज्ञ रामलीला समिति ने की है । उसमे घर बैठे शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें ।


Post a Comment

और नया पुराने