मण्डला : अवैध शराब जप्त 


मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के लिए कलेक्टर हर्षिका सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके तहत् विभिन्न स्थानों में छापामारी कर अवैध शराब जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गई।  
जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम के मार्गदर्शन में तथा आबकारी उपनिरीक्षक इन्दु उपाध्याय के नेतृत्व पर आबकारी टीम मण्डला द्वारा विभिन्न संदिग्ध स्थानों में मदिरा के अवैध विक्रय को प्रतिबंधित करने हेतु दबिश दी गयी। बस स्टेंड तथा मछली मार्केट मण्डला के विभिन्न स्थानों में दबिश के दौरान देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा के कुल 96 पाव एवं 15 बोतल विदेशी मदिरा बीयर जब्त करते हुए 5 आरोपियों के विरूध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अन्तर्गत न्यायालयीन प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सर्वेश नागवंशी तथा आबकारी मुख्य आरक्षक हरे सिंह उईके, आबकारी आरक्षक राजेन्द्र खान्डेलकर, बिहारी साहू, रघुनाथ उईके, शकुन्तला सैयाम, ममता बैरागी एवं विजय कमलेश उपस्थित रहे। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विनिर्माण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु कार्यवाही निरन्तर जारी रखी गयी है।


Post a Comment

और नया पुराने