त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। शांति समिति की बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि दुर्गोत्सव एवं ईद मीलादुन्नबी पर्वों के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। दुर्गोत्सव में भंडारा और चल समारोह की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर मीना मसराम सहित संबंधित अधिकारी, शांति समिति के सदस्य तथा विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने निर्देशित किया कि वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पर्वों के दौरान अत्यधिक सावधानी बरता जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर शासन द्वारा स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिनका पालन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पंडालों में बगैर मॉस्क लगाए व्यक्तियों को प्रवेश न दिया जाए। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग संबंधी नियमों का पालन किया जाए। प्रत्येक दुर्गा पंडाल में मॉस्क एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था रखी जाए। पर्व के दौरान भंडारा, गरबा आदि का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। मंदिरों में भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के लिए चल समारोह प्रतिबंधित रहेगा। प्रतिमा विसर्जन के लिए अधिकतम 10 व्यक्तियों को अनुमति रहेगी जिन्हें संबंधित एसडीएम कार्यालय से पास जारी किए जाएंगे। विसर्जन के लिए समय सीमा निर्धारित की जाएगी। उन्होंने सभी समितियों से ईकोफ्रेंडली प्रतिमा स्थापित करने का आग्रह किया। कलेक्टर ने कहा कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग में माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करें। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिए एसडीएम से अनुमति प्राप्त करना आवश्यक है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को पर्व के मद्देनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को नगर की साफ-सफाई तथा पेयजल की उपलब्धता के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थल पर गोताखोरों की व्यवस्था रखी जाए। कलेक्टर ने फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस तथा विद्युत व्यवस्था आदि की व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि पर्व के मद्देनजर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाए। बैठक में जवारे, कलश स्थापना आदि के संबंध में भी निर्देश दिए गए। इसी प्रकार ईद मीलादुन्नबी पर भी सुरक्षा के मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए। पर्वों को सांकेतिक रूप से मनाने की बात कही गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा पर्वों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध मंे विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि निर्देशों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें