संदेहास्पद स्थिति में मिली युवक की लाश


मधुबन/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। थाना क्षेत्र के लहलादपुर गांव में पूर्व मुखिया विद्यानंद राय के दरवाजे पर खपरैल आंगनबाड़ी केंद्र से मुखिया के पुत्र पैक्स अध्यक्ष संजय निराला के यहां नौकरी कर रहे 32 वर्षीय राजेश कुमार पिता कमल देव पंडित की लाश संदेहास्पद स्थिति में मिली है। मृतक की मां आशा देवी ने बताया कि मेरा लड़का लगभग 7 वर्षों से इनके घर में नौकरी करता था। शुक्रवार को लगभग 9 बजे खाना खाने के क्रम में फोन आने लगा फोन पर बात करने के बाद खाना खाकर चला गया । शनिवार की सुबह यूपी में काम कर रहे  राकेश ने फोन पर बताया कि भाई की मौत हो गई है। तभी गांव वालों की भीड़ पूर्व मुखिया के दरवाजे पर आ गई लोगों ने देखा कि राजेश की लाश आंगनवाड़ी केंद्र के पास पड़ी है। घटना की सूचना मिलते ही मधुबन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है। मृतक की पत्नी अनीशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। मृतक के दो लड़के ऋषभ, रौनक पुत्री अनुष्का, सुप्रिया, पल्लवी अपने पिता की मौत को देखकर बिलख बिलख कर कर रो रहे थे । घटना की खबर सुनते ही पुर मुखिया के दरवाजे पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई । घटना के संदर्भ में फोन पर पूछे जाने पर पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता संजय निराला ने बताया कि कई वर्षों से अनाज व खाद का वितरण से लेकर अन्य कार्यों को करता था। मौत की खबर सुनकर मुझे काफी दु:ख है।


Post a Comment

और नया पुराने