तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग सख्त, सभी जिलों के डीएम-एसपी को दिए आदेश


पटना/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पिछले दिनों एक जनसभा के बाद महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव की सुरक्षा में सेंध नजर आई थी। भीड़ तेजस्वी के हेलिकॉप्टर तक पहुंच गई थी। इस मामले में आरजेडी और उसके सहयोगी दलों ने चुनाव आयोग से प्रशासन पर कोताही बरतने का आररोप लगाया था। अब सुरक्षा को लेकर आयोग ने प्रशासन को आदेश जारी किए हैं। चुनाव आयोग ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की सुरक्षा को और सख्त करने को कहा है। आयोग ने यह भी कहा है कि पहले फेज में कहीं भी रीपोल कराने की आवश्यकता नहीं है। 


आदेश इसके तहत चुनाव आयोग ने बिहार के सभी जिलों में डीएम-एसपी को निर्देश दिया है। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि तेजस्वी की सुरक्षा को लेकर आरजेडी ने चिंता जताई थी। इस बारे में बिहार के सभी जिलों के डीएम, एसएसपी, एसपी को सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। राज्य में किसी भी नेता की सुरक्षा को लेकर ढील नहीं बरती जा सकती। 


आरजेडी ने जताई थी ऐसी आशंका 
बताते चलें कि तेजस्वी की कमजोर सुरक्षा को लेकर आरजेडी ने आरोप लगाया था कि ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है। अंदेश जताते हुए आरजेडी ने यह भी कहा था कि तेजस्वी के सभाओं की सूचना देने के बावजूद स्थानीय पुलिस और प्रशासन पार्टी नेता के मंच और आस पास सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर रहे हैं। हेलीपैड पर भी सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी हो रही है। पिछली कुछ सभाओं में देखने को मिला है कि तेजस्वी की सभा में कई बार भीड़ उन तक पहुंच गई। 


पहले चरण में कहीं भी नहीं होगा रीपोल 
बिहार में तीन चरण में वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण के तहत 71 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे। छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया था। चुनाव आयोग ने कहा है कि पहले चरण में किसी भी बूथ पर रीपोल कराने की जरूरत नहीं है। रिटर्निंग अफसरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों के इनपुट के आधार पर बिहार चुनाव आयोग ने अपनी रिपोर्ट दिल्ली भेज दी है। 


Post a Comment

और नया पुराने