बच्चों ने उकेरे कैनवास पर चित्र, रंगोली में दिखाए बाल अधिकार 


बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन l 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर चाइल्ड राइट ऑब्जर्वेटरी मध्य प्रदेश के निर्देशन पर जिला बाल अधिकार मंच जबलपुर तथा सच्चा प्रयास संस्था बरगी नगर के संयुक्त तत्वाधान में 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर  पर बाल दिवस सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बाल अधिकार मंच के बच्चों ने रंगोली तथा ड्राइंग बनाकर अपने मन की बात कही। शिवांगी परिहार  तथा रुखसार मंसूरी ने  कहा कि  इस बाल दिवस पर हम  सभी बच्चों की तरफ से बाल अधिकारों की पैरवी करते हुए यह संदेश देना चाहते हैं कि हम बच्चों को अच्छी शिक्षा का अच्छे स्वास्थ्य का सुरक्षा का तथा अच्छे पोषण का अधिकार चाहिए जो हमसे नहीं छीना जाना चाहिए। इस दीपावली हमने एक दिया शिक्षा एक दिया स्वास्थ्य एक दिया सुरक्षा तथा एक दिया अच्छे पोषण के लिए रख कर समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि हम बच्चों की बात भी प्रमुखता से सुनी जाए। इस अवसर पर जिला बाल अधिकार मंच जबलपुर के प्रमुख परवेज खान, कल्पना आर्मो, सुलक्ष्णा ठाकुर, आशीष ठाकुर, दीपिका पटेल, नवीन पटेल, आरजू यादव, इसाक खान का विशेष सहयोग रहा इसके अलावा जिला बाल अधिकार मंच जबलपुर द्वारा ग्राम पंचायत मनकेडी ग्राम पंचायत सोहर में भी बच्चों के साथ छह गतिविधियां की गईं। उक्त गतिविधियों में लगभग 30 बच्चों ने हिस्सा लिया। उक्त ग्राम पंचायतों में  बाल अधिकार मंच के सदस्य बबलू मंसूरी बबीता पटेल का विशेष सहयोग रहा


Post a Comment

أحدث أقدم