चंडीगढ़/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को कोरोना हो गया है। उन्होंने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी। फिलहाल अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। विज ने 15 दिन पहले ही कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर खुद को टीका लगवाया था। 13 दिन बाद उन्हें दूसरी डोज दी जानी थी। पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाती है। अनिल विज ने ट्वीट कर कहा- 'मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं। मैं सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हूं। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यह सलाह दी जाती है कि वे कोरोना की जांच कराएं।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को कोरोना, 15 दिन पहले ही लगवाया था कोरोना वैक्सीन का ट्रायल टीका
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें