दिनभर चली बैठक पर नहीं हुआ निर्णय, दोबारा होगी संयुक्त मोर्चा की बैठक
सोनीपत/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पिछले एक महीने से धरनारत किसानों को केंद्र की ओर से भेजे गए वार्ता प्रस्ताव पर शनिवार को संगठन फैसला करेंगे। इसके लिए शुक्रवार को दिनभर किसान संगठनों की बैठक हुई और प्रस्ताव को लेकर चर्चा की गयी। लेकिन देर शाम तक इस मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। इस बीच पीएम के किसान संवाद कार्यक्रम का किसानों ने थाली बजाकर विरोध प्रकट किया। इसके साथ ही किसान 27 िदसंबर को दोबारा पीएम के ‘मन की बात’ का थाली बजाकर विरोध करेंगे। वहीं, किसानों ने शुक्रवार को भी अनशन रखा और 11 लोग अनशन पर रहे।
गौरतलब है कि शनिवार को सोनीपत में धरनारत किसानों को एक महीना पूरा हो रहा है। कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए तीन दौर की वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकला है। इस बीच शुक्रवार को किसान संगठनों ने सरकार की ओर से भेजे गए नये वार्ता प्रस्ताव पर मंथन किया। किसान संगठनों का कहना है कि अब शनिवार को दोबारा बैठक करके अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके बाद केंद्र को फैसले से अवगत करा दिया जाएगा। हालांकि संगठनों ने यह नहीं बताया कि फैसला पॉजिटिव रहेगा या नेगेटिव। परंतु यह तय है कि शनिवार को किसान इस मुद्दे पर अपनी रणनीति साफ कर देंगे।
इस बीच किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त जारी किए जाने के दौरान पीएम संवाद कार्यक्रम का किसानों ने जमकर विरोध किया और थाली बजाई। किसान नेता शमशेर सिंह दहिया ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर सरकार देश के किसान को गुमराह कर रही है। इसलिए आज विरोध स्वरूप थाली बजाई गई हैं।
एक टिप्पणी भेजें