ब्लॉक अध्यक्ष का भव्य विदाई समारोह आयोजित


बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय शासकीय कर्मचारी संघ के बैनर तले ब्लॉक अध्यक्ष एच एल नाथ का भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया अपनी अर्धवार्षिककी आयु पूर्ण करने पर वीआईपी रेस्ट हाउस इंचार्ज  होरीलाल नाथ का डी एस ठाकुर,  एस के सालवार अधीक्षण यंत्री और ए के सूरे कार्यपालन यंत्री  के कार्यक्रम में स्पोर्ट्स क्लब के प्रांत अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, दोनेरिया जी, एमके डेमोले कार्यपालन यंत्री आर एल अहिरवार, उपयंत्री संगठन के अध्यक्ष अरविंद राजपूत अवधेश तिवारी निर्मल चंसोरिया ,चंदू जावलकर की उपस्थिति रही

Post a Comment

Previous Post Next Post