जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मां नर्मदा के अवतरण दिवस पर वार्ड क्र. 74 में विकास समिति द्वारा खेरमाई परिसर में भगवान शिव शंकर जी का मां नर्मदा जल से अभिषेक किया गया। क्षेत्र की जर्जर हो चुकी अमखेरा सड़क, नर्मदा पेयजल से वन्चित क्षेत्र वासियों ने प्रार्थना की हे प्रभु जबलपुर सांसद, महापौर, पनागर विधायक, नगर निगम को सद्बुद्धि प्रदान करें। इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय संगठन एवं समीक्षा विभाग डॉ. सत्येंद्र यादव, श्रीमती मंजू यादव, रीना सिंह, पूर्व सरपंच सत्तो बाई, सुरेंद्र सिंह चौहान गन्नू, रघुवीर कुशवाहा, सत्यम चौकसे, अमित सिंह, विकास पटेल, रमन मिश्रा, संजीव मिश्रा, किट्टू नामदेव, चंदू यादव, बड़े बुजुर्ग महिलाएं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी ।
शिव जी का अभिषेक कर जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि प्रदान करने की प्रार्थना की
अक्षर सत्ता
0
Post a Comment