बच्चों से जुड़े मामलों की रोकथाम के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन





बाल विवाह तथा बच्चों से जुड़े हुए महत्वपूर्ण विषयों पर सारगर्भित चर्चा l

बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कच्ची उम्र में शादी रोको जीवन की बर्बादी रोको इस नारे के   साथ बरगी नगर के ग्राम पंचायत खापा ग्वारी में बच्चों से जुड़े हुए महत्वपूर्ण मामले जैसे बाल विवाह, बाल मजदूरी, यौन शोषण, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, चाइल्ड प्रोटेक्शन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सचिव शरद भूमकर  तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जीलानी के निर्देशन पर ग्राम पंचायत खापा ग्वारी  में एक दिवसीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गयाl शिविर में ग्राम पंचायत खापा के सरपंच कुंवर पटेल, सचिव विनोद साहू तथा ग्राम रोजगार सहायक शिव कुमार पटेल की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरू किया गया l

महत्वपूर्ण योजनाओं की दी जानकारी

शिविर में नालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी पैरा लीगल वालंटियर परवेज खान तथा परमानंद कटिया द्वारा ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गईl ग्रामीणों को यह भी बताया गया कि अब न्याय पाना बहुत ही सहज और सरल हो गया हैl ग्रामीण न्यायालय से सीधा जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकते हैंl इसके लिए उन्हें सिर्फ पैरा लीगल वालंटियर की मदद लेनी है और विभिन्न तरह के मामलों मुकदमों में विधिक सलाह सहायता निशुल्क उपलब्ध होगीl इस अवसर पर मूलचंद पटेल धर्मेंद्र पटेल गणेश प्रसाद नरेंद्र पटेल राजेश्वरी हरछठ या झारिया और ग्रामीणों की उपस्थिति रहीl

Post a Comment

और नया पुराने