बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बरगी में किसानों की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें मांगीलाल मरावी, दयानंद गिरी, शरद सिंह गौर, सुखलाल यादव, दुर्गा शंकर पांडेय, शीतल गिरी की विशेष उपस्थिति में किसान संयुक्त संघर्ष मोर्चे का गठन किया गया I जिसमें किसान मोर्चा के अध्यक्ष संतोष चौकसे चुने गएI उपाध्यक्ष दिलीप गिद्रोणीय, महामंत्री मुन्ना लाल अग्रवाल व शिवचरण मरकाम को सचिव बनाया गया। इस मोर्चे के उदशेय केंद्र सरकार द्वारा किसानों की विरोध में बनाये गए तीन काले कानूनों का विरोध कर किसानों को उनका हक दिलवाना हैI जिसमे आगामी दिनों में बरगी में किसानों के हितों में बरगी में एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर गुल्ली मिश्रा, गिट्टू साहू, अमन शर्मा, कमला पटेल, नीरज पटेल आदि भी उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें