मूलभूत सुविधाओं से आज भी वंचित हैं कठोतिया मिड़की गांव के विस्थापित




बरगी विधायक ने ली सुध  तो  उम्मीद से खिले ग्रामीणों के चेहरे

चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। विस्थापन की त्रासदी के 50 साल गुजरने के बाद विकास के सब्जबाग देखते-देखते   ग्रामीणों की पथराई आंखों में  उस समय चमक आ गई जब उनके क्षेत्र का विधायक उनकी सुध लेने खुद उनके गांव पहुंचे l विकासखण्ड जबलपुर के बरगी विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम कठोतिया ओर मिड़की ऐसे ग्राम है, जहाँ मूलभूत सुविधाओं का आज भी टोटा है, यहां के ग्रामीणों के गांव तक पहुंचने के लिए आज भी सड़क मार्ग नहीं हैं। iग्रामीण अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए आज भी टीन की टूटी कश्तियों पर जान जोखिम में डाल कर सफर करके हाट बाजार करने बरगी नगर पहुंचते हैं। बरगी बांध का निर्माण होने के बाद इन ग्रामीणों को ना तो पुनर्वास नीति का समुचित लाभ मिला और ना ही मूलभूत सुविधाएं ही।

विधायक संजय यादव द्वारा जमीनी स्थिति का लिया जायजा 

आंगन बाड़ी भवन, सड़क, स्कूल परिसर जर्जर हालत में है। स्कूल में महिला शिक्षक है जो 100 किलोमीटर दूर से जाकर स्कूल लगा रही है, स्वास्थ्य सेवाएं जीरो है, आकस्मिक चिकित्सा की आवश्यकता होने पर लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। सबसे ज्यादा समस्या गर्भवती महिलाओं को झेलना पड़ता है। 

 इन्होंने कहा 

ग्रामीणों को आज भी उपेक्षा का दंश झेलना पड़ रहा है। मैं जल्द ही शिक्षा स्वास्थ्य परिवहन तथा अन्य मूलभूत समस्याओं  को हल करने के लिए गंभीर प्रयास करूंगा। 

- संजय यादव, विधायक बरगी

Post a Comment

और नया पुराने