नशा मुक्त होकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने युवा : राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल



जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। शांतम प्रज्ञा मिशन एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के संयुक्त तत्वाधान में  गोहलपुर नर्मदा नगर स्थित शांतम प्रज्ञा आश्रम में नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल का शांतम प्रज्ञा आश्रम में आगमन हुआ। इस पुनीत अवसर पर सांसद श्री पटेल  ने भारत माता के तेलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की । राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल  ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज युवा पीढ़ी विवेकानंद  के बताये मार्ग पर चले और नशा मुक्त होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे । किसी भी राष्ट्र की उन्नति के लिए युवाओं का नशा मुक्त होना आवश्यक हैं। सांसद राजमणि पटेल ने शांतम प्रज्ञा आश्रम नशामुक्ति केंद्र में उपचार ले रहे मरीजो को नशामुक्त होने पर शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पटेल, डॉ. स्वप्निल अग्रवाल मनोचिकित्सक, प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी टीकाराम कोष्टा, कांग्रेस नेता विजय पटेल, अनुराग पटेल, केंद्र निदेशक मुकेश सेन, राकेश सेन, रोहित सिंह, हेतलाल पटेल, डॉ. आरएस सेन, संतोष अहिरवार, अजय सराफ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم