वसंती काव्य रचनाओं से सराबोर रही लेखिका संघ की गोष्ठी

 


जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। हिंदी लेखिका संघ जबलपुर द्वारा भव्यता से काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां पीत वसनधारी कलम की धनी रचनाकारों ने विदा लेती वसंत ऋतु को भावभीनी काव्यांजलि अर्पित की ।

 इस अवसर पर संस्था की संरक्षिका डॉ. राजलक्ष्मी शिवहरे के नवीन प्रकाशित उपन्यास "कोरोना का कहर" की विस्तृत समीक्षा संघ अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलैया और श्रीमती छाया त्रिवेदी ने प्रस्तुत की। श्रीमती सीमा बादल के संयोजन और डॉ. कामना श्रीवास्तव के संचालन में श्रीमती गायत्री नीरज चौबे ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की I श्रीमती निर्मला तिवारी डॉ. चंद्रा चतुर्वेदी, श्रीमती उमा पिल्ले, डॉ. आशा श्रीवास्तव, प्रोफेसर शोभा सिंह, श्रीमती रेखा चौधरी, श्रीमती प्रार्थना अर्गल, डॉ. वंदना पांडे दुबे, श्रीमती राजकुमारी रैकवार, श्रीमती छाया सक्सेना, श्रीमती शीला शर्मा, सुश्री मनीषा गौतम, श्रीमती तृप्ति त्रिवेदी, श्रीमती भावना दीक्षित, श्रीमती मीना भट्ट, उमा मिश्रा, प्रीति और डॉ. शशि लड़िया ने अपनी काव्य रचनाओं से वातावरण को सुरगर्भित किया। 

संस्था की सदस्याओं ने  डॉ. राजलक्ष्मी शिवहरे को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके यशस्वी जीवन की कामना की। आभार प्रदर्शन डॉ. शोभा सिंह ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post