बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बरगी में नव गठित संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी बिलों के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम से बरगी नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे को ज्ञापन सौंपा। मोर्चे के अध्यक्ष संतोष चौकसे ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो 3 बिल पारित किए हैं, वे मूलतः किसान विरोधी है। यदि इनका पालन सरकार ने कराया तो आने वाले दिनों में किसानों विशेषकर छोटे किसानों को बहुत ज्यादा तकलीफ का सामना करना पड़ेगा। मोर्चे के संरक्षक मांगीलाल मरावी व दयानंद गिरी ने बताया कि यदि सरकार अपने अड़ियल रवैये पर कायम रही तो आने वाले 12 फरवरी दिन शुक्रवार को विशाल ट्रेक्टर रैली, धरना, प्रदर्शन व सभा का आयोजन किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान बमबम तिवारी, सुखलाल यादव, दुर्गाशंकर पांडेय, छोटेलाल केवट, शीतल गिरी, गेंदलाल डहेरिया, पंकज परस्ते, गीतेश साहू, विष्णु दुबे, चंद्रेश जैन, नीरज पटेल आदिजन उपस्थित रहे।
नए किसान कानून किसान विरोधी, बरगी में संयुक्त किसान मोर्चे ने सौंपा ज्ञापन
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
एक टिप्पणी भेजें