40 साल में हल नहीं हुई पानी की समस्या
बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। विस्थापन की त्रासदी झेल रहा ग्राम पंचायत डुंगरिया का ग्राम दुर्गा नगर 40 साल गुजरने के बाद आज भी बूंद बूंद पानी को मोहताज है। आज मजबूरन ग्रामीणों को पानी के लिए धरने पर बैठना पड़ा। महिलाओं बच्चों सहित धरने पर बैठे ग्रामीणों का कहना है कि बरगी बांध के निर्माण के समय उनके गांव को यहां बसाया गया था, पर आज तक गांव वालों के लिए पानी की कोई स्थाई व्यवस्था नहीं की गई। ग्रामीण 3 किलोमीटर दूर जाकर बरगी बांध से पानी लाने मजबूर हैं। खेती-बाड़ी मवेशी तथा रोजमर्रा की जरूरत को पूरा करने में रोज पसीना बहाना पड़ता है। ग्राम के उपसरपंच सुरेंद्र गुप्ता का कहना है कि जल्द ही पानी की स्थाई व्यवस्था नहीं हुई तो ग्रामीण आमरण अनशन करेंगे।
एक हफ्ते में हल होगी समस्या
धरना स्थल पर तहसीलदार, जनपद सीईओ, तथा पीएचई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक हफ्ते में ग्रामीणों को पानी दिए जाने का वादा कर धरना समाप्त कराया।
ग्राम के दुर्गेश बर्मन अक्षय बर्मन दिनेश गुप्ता तथा सरजू मसराम ने बताया कि अधिकारियों ने कल से ही पानी की समस्या हल करने के लिए कमेटी बनाकर ग्राम पंचायत के माध्यम से नर्मदा से पानी की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया है समस्या हल नहीं होने पर ग्रामीण कलेक्टर के समक्ष भूख हड़ताल करेंगे
इनका कहना है
15 वें वित्त की राशि से पंचायत को तुरंत पाइपलाइन खरीदने निर्देशित किया गया है। 1 हफ्ते में ग्रामीणों को पानी दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है
-- नायब तहसीलदार सुषमा धुर्वे बरगी
إرسال تعليق