रिपोर्टर सतीश मिश्रा
मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पूर्वी चंपारण जिले के बहुत से थाने क्षेत्र में शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है । जिस वजह से पूर्वी चंपारण एसएसपी नवीन चंद्र झा ने कुछ थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया तो कुछ का तबादला कर दिया। वैसे ही कल्याणपुर थाना क्षेत्र में दारू और सट्टा, गैर कानूनी हथियार का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है और इसके ऊपर कोई कंट्रोल नहीं हो पा रहा था तो कल्याणपुर थाना के प्रभारी का तबादला करके बालेश्वर प्रसाद यादव को थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया। इससे क्षेत्र के अपराधियों मैं हड़कंप है। कल्याणपुर थाना प्रभारी बालेश्वर प्रसाद ने दारू माफिया और खुदरा विक्रेता के साथ-साथ किसी भी क्राइम से जुड़े हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए दिन रात एक कर छापा मारी कर रहे हैं और सफलता भी हासिल कर रहे है। इसी क्रम में उन्होंने कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बखरी बैरागी टोला से रात्रि गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में एक मोटरसाइकिल सुपर रजिस्ट्रेशन नंबर BR 06BD 8971 पर दो सवार व्यक्ति अरविंद कुमार पिता मुन्नीलाल राय, मनीष कुमार पिता जंगाली राय साकिन बखरी बैरागी टोला थाना कल्याणपुर जिला पूर्वी चंपारण के पास से एक कट्टा एवं एक पिस्टल एवं 10 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
إرسال تعليق