बिहार : मनरेगा में पूर्वी चंपारण, मोतिहारी ने 10 वें स्थान पर



जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के दिशा निर्देश और उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व में मिली सफलता 

रिपोर्टर सतीश मिश्रा 

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के दिशा निर्देश और उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार के कुशल नेतृत्व में राज्य के सभी जिला को पछाड़ते हुए यह जिला नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह जिला विकास के प्रगति पर अग्रसर है। कभी रैकिंग मे काफी नीचे रहने वाला यह जिला पूरे राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया है। वित्तीय 20-21 में मोतिहारी ने दसवां  स्थान स्थान प्राप्त किया है। कार्य पूर्णता में टार्गेट के विरुद्ध 67%,प्रगति प्राप्त किया गया है, जबकि मानव दिवस में 75% टार्गेट के विरुद्ध प्रगति प्राप्त है। मास्टर रोल निर्गत करने का 28%।  मनरेगा अंतर्गत पीएमएवाई जिसमें 90 दिन का मजदूरी दिया जाता है इसमें मोतिहारी ने 67% लक्ष्य प्राप्त किया है। इस वित्तीय वर्ष में कार्य पूर्णता करने की दर 31.2% है

मनरेगा मजदूरी भुगतान ससमय करने में 76%प्रगति है। कुल वेटेज मे इसमें 51.3% प्राप्त हुआ है।  जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार मनरेगा में मास्टर प्लान बना कर काम किया गया है जिसका परिणाम सामने है। 

Post a Comment

और नया पुराने