स्वास्थ्य केंद्र पिपरा परिसर में कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण का शुभारंभ

सतीश मिश्रा

मोतिहारी/पूर्वी चम्पारण/बिहार/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण का शुभारंभ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा के प्रभारी डॉ. राम इकबाल प्रसाद चौरसिया के द्वारा किया गया। डॉ. चौरसिया ने बताया कि विशेष रुप से जनप्रतिनिधि एवं आम व्यक्ति जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं या 45 वर्ष से 59 बरस तक के गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीका लगेगा और  जो 60 वर्ष से ज्यादा आयु के हैं उन्हें भी टीका लगेगा।


इस अवसर पर यूनिसेफ के बी.एम.सी. सुजीत कुमार दीपक ने सभी से अपील कि जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं। उन्हें कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टीका अनिवार्य रूप से ले लें और ग्रामीणों के बीच इनकी जानकारी जरूर दें। ताकि सभी 60 वर्ष से ऊपर के पुरुष एवं महिला कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टीका ले सके। समाचार प्रेषण तक 72 लोगो को टीका लग चुका था। मौके पर  ए.पी.एच.सी. प्रभारी डॉ. राम इकबाल प्रसाद चौरसिया, डॉ. अनुज कुमार गौतम, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शशिकान्त श्रीवास्तव, यूनिसेफ के बी.एम.सी. सुजीत कुमार दीपक, केयर से आलोक कुमार, ए.पी.एच.सी. सहायक महावीर पासवान, जीएनएम संजू चौधरी, पवन कुमार, परिचारी लालबाबू साह व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم