छत्तीसगढ़ : इलाज के नाम पर 2 बहनों से रेप, तांत्रिक को 40 साल की कैद!

रायपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की एक अदालत ने 2 बहनों से बलात्कार के मामले में एक तांत्रिक को 20-20 साल यानी कुल 40 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। जिले की अपर सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) पूजा जायसवाल की अदालत ने तांत्रिक समय लाल देवांगन (48) को सजा सुनाई है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अदालत ने अपने फैसले में कहा कि आरोपी की कारावास की सजा एक के बाद एक चलेगी। आरोपी तांत्रिक पर कुल 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।


साल 2016 दिसंबर में 21 और 19 वर्ष की दो बहनों को पेट और कमर में दर्द की शिकायत पर उसके परिजन उन्हें तांत्रिक देवांगन के पास लेकर गए थे। आरोप है कि देवांगन ने वर्ष 2017 की शुरुआत से इलाज करने के नाम पर दोनों बहनों से बलात्कार किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

Post a Comment

أحدث أقدم