जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। शहर में हवाला का कारोबार दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी के तहत मदन महल स्टेशन पर एक युवती को 20 लाख रूपए के साथ पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। इससे पहले भी उक्त युवती हवाला की रकम ले जाते पकड़ी जा चुकी है। पुलिस ने मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है। क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि एक युवती जिसका नाम कुमारी नंदनी केसरवानी है, शीतला माई घमापुर में रहती है, बैग में रुपए रखकर मुम्बई जाने वाली है, कुछ ही देर में प्लेट फार्म न. 3 से होकर मदनमहल स्टेशन जायेगी।
मुखबिर के बताये हुलिये की युवती जो प्लेट फार्म न. 3 के बाहर स्टेशन की ओर जाती हुई दिखी को रोककर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम कु. नंदनी उर्फ चंचल केशरवानी उम्र 22 वर्ष निवासी शीतला माई घमापुर बतायाी उसकी तलाशी लेने पर बैग में 20 लाख रुपए रखे मिले। पूछताछ करने पर बाबू गोस्वामी के द्वारा उक्त रुपए मुम्बई में डिलेवरी हेतु देना बताया। बाबू गोस्वामी पूर्व में हवाला में पकड़े गये पंजू गोस्वामी का भतीजा है
पुलिस और क्राइम ब्रांच की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस युवती कु. नंदनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसकी बहन मुस्कान केसरवानी भी पूर्व में हवाला में पकड़ी जा चुकी है।
पुलिस ने बताया कि कु. नंदनी की बहन मुस्कान केशरवानी भी पूर्व में हवाला में पकड़ी जा चुकी है। पूछताछ में पुलिस को जानकारी लगी है कि युवती इस पेशे को कई बार इस कारोबार के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें