बालाघाट : ग्रीष्मकालीन लेदर बॉल क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर 5 अप्रैल से


बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं आरसीए बालाघाट के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 5 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन लेदर बॉल क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ बालाघाट के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत भोज ने जारी बयाान में बताया कि क्रिके ट प्रतिभाओं कों तरासने एवं उन्हे बहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करने के उद्देश्य से ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बालाघाट जिले के हरफनमौला खिलाड़ी संदीप भीमटे क्रिकेट का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे । 10 वर्ष या 10 वर्ष से उपर के खिलाड़ी इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकते है।

इस शिविर का आयोजन 5 अप्रैल से उत्कृर्ष विद्यालय के खेल मैदान में किया जायेगा। इस शिविर में बाहर से प्रशिक्षक भी आएंगे। शिविर के माध्यम से जिले में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के  लिए भी प्रयास किया जा रहा है। इच्छुक महिला खिलाड़ी एवं छात्राएं भी इस शिविर में भाग ले सकती है। उत्तरप्रदेश के पूर्व रणजी खिलाड़ी उरूज अली नई प्रतिभाओं को निखारने का कार्य करेंगे। इस शिविर में भाग लेने के लिए राजू राजूलकर- 62618183  रोहित चौहान- 786457043  पुष्पराज सिंह- 6263261545  शुभम मेश्राम-९६८५६०३४९६ 9685603496 इनसे संपर्क कर सकते हैं । 

Post a Comment

और नया पुराने