नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मामले बढ़कर 1,64,511 हो गए हैं ,जो कि देश में संक्रमण के कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है। केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश के 6 राज्यों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के 86.37 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात से हैं।
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 16,752 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 30 दिन में अब तक के सर्वाधिक केस हैं। संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,10,96,731 हो गई है। इससे पहले, 29 जनवरी को संक्रमण के 18,855 नए मामले सामने आए थे। मंत्रालय के अनुसार इस अवधि में 113 और संक्रमितों की मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,57,051 हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद कैबिनेट सचिव ने शनिवार को इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करके निरंतर और सख्त निगरानी करने की आवश्यकता पर बल दिया था, ताकि पिछले वर्ष मिल कर किए गए कठिन परिश्रम के लाभ व्यर्थ न चले जाएं।
आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक कुल 1,07,75,169 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इस तरह होने की दर 97.10 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 27 फरवरी तक 21,62,31,106 नमूनों की जांच की गई है। शनिवार को 7,95,723 नमूनों की जांच हुई।
إرسال تعليق