नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। सहकारी समितियों के माध्यम से संचालित प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी शूल्य प्रतिशत फसल ऋण योजना का लाभ अब उन्हीं किसानों को मिलेगा जो देय तिथि पर राशि जमा करेंगे। खरीफ सीजन में यह तिथि 28 मार्च घोषित की गई है। योजना का लाभ जिले के किसानों को मिल सकें, इस हेतु सहकारी बैंक और संबद्ध समितियों द्वारा ग्रामीण अंचलों में डोर टू डोर किसानों से संपर्क किया जा रहा है। कृषक भी शासन की इस योजना का लाभ लेने के लिये प्रोत्साहित हो रहे है। अंतिम तिथि के पूर्व संचालित अभियान में किसान सोसायटियों में पहुंच कर अपनी अदायगी कर रहे है। बीते तीन दिनों में करीब 3.00 करोड रू. की अदायगी किसानों द्वारा की गई है।
उल्लेखनीय है कि सहकारी समितियों द्वारा किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर अल्पकालीन कृषि ऋण मुहैया कराया जाता है। खरीफ सीजन में फसल ऋण लेने वाले किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज योजना के संबंध में शासन द्वारा नये निर्देश जारी किये गये है, जिसके अनुसार समय पर ऋण चुकाने वाले किसानों को केन्द्र सरकार 3 प्रतिशत प्रोत्साहन, राज्य सरकार 4 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज सहायता प्रदान करेगी। इसके अलावा प्रत्येक कृ्रषक को सामान्य ब्याज अनुदान राज्य सरकार से 1.5 प्रतिशत की जगह अब 1 प्रतिशत तथा केन्द्र सरकार से 2 प्रतिशत भी लाभ प्राप्त होगा इसके विपरीत समय पर ऋण नहीं चुकाने वाले डिफाल्टर कृषकों को केन्द्र सरकार से 3 प्रतिशत और राज्य सरकार से 4 प्रतिशत सहायता की पात्रता नहीं होगी। इसके अलावा उसे 7 प्रतिशत ब्याज का भुगतान भी करना होगा। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से संबंधित 104 सोसायटी द्वारा पिछले एक पखवाडे से लगातार ग्रामीण अचंलों में संपर्क अभियान संचालित किया जा रहा है। इस वर्ष जिले में सोसायटियों द्वारा खरीफ सीजन में राशि 211.00 करोड रू. तथा रबी सीजन में 151.00 करोड रू. अल्पकालीन फसल ऋण कृषकों को वितरित किया गया है।
☝ 28 मार्च तक करें अदायगी, 28 मार्च के बाद लगेगा ब्याज
खरीफ सीजन में अल्पकालीन फसल ऋण लेने वाले किसान बंधु शून्य प्रतिशत ब्याज सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये अपनी अदायगी 28 मार्च तक करें, जिससे उन्हें शासन की योजना का लाभ प्राप्त होगा और उन्हें अगामी सीजन में ऋण लेने की भी पात्रता होगी। 28 मार्च के बाद ऋण अदायगी करने वाले कृषकों को शासन के निर्देशानुसार ब्याज भी चुकता करना होगा। योजना का लाभ किसानों को मिल सके इस हेतु जिले में लगातार संपर्क अभियान संचालित किया जा रहा है।
إرسال تعليق